No Slide Found In Slider.
धर्मब्रेकिंग न्यूज़राज्य

यज्ञ परिक्रमा से होता जन्म जन्मांतरों के पापों का नाश : चौहान

लहार। रावतपुरा सरकार के समीप स्थित ग्राम बेहटा में श्रीसिद्ध बाबा आश्रम पर सतगुरु स्वामी विद्यातीर्थ महाराज के सानिध्य में चल रहे 51 कुण्डीय श्रीविष्णु महायज्ञ में भक्तजन यज्ञ भगवान के दर्शन कर यज्ञशाला की परिक्रमा लगा रहे हैं।
यज्ञ संचालक गौरक्षक राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित संतोष चौहान ने यज्ञ परिक्रमा का महत्व बताते हुए कहा कि यज्ञशाला में समस्त देवता प्रसन्न भाव में विराजमान रहते हैं और प्रतिदिन होने वाले हवन की आहुतियों को ग्रहण करते हैं, जो भी श्रृद्धालु भक्ति भावना से यज्ञशाला की परिक्रमा करते हैं उन्हें समस्त देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है। शास्त्रों में वर्णित है कि यज्ञ साक्षात परब्रह्म परमात्मा का स्वरूप है, यज्ञ भगवान पापों का नाश कर मनुष्य का कल्याण करने वाले हैं, विशव कल्याण प्राणी मात्र के हित की भावना मन में लेकर यज्ञ परिक्रमा करने से जन्म जन्मांतरों के पापों से मुक्ति मिल जाती है।

a

Related Articles

Back to top button