विधायक संजीव सिंह ने शहर में चल रहे विकास कार्यों का किया औचक निरीक्षण, लापरवाह जिम्मेदारों को लगाई फटकार।

भिण्ड विधायक संजीव सिंह संजू ने शहर के अग्रसेन चौराहा,परेट चौराहा,सदर बाजार,सब्जी मंडी,अटेर रोड़, बेटी बचाओ चौराहा,पुस्तक बाजार,वाटरवर्क्स,रेलवे लाइन हॉकर्स जोन,भीमनगर, आर्यनगर, सैनिक कॉलोनी, वीरेन्द्र नगर, बस स्टैंड, बी टी आई रोड आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर वार्ड में चल रहे नल-जल योजना, सीवर कार्य,शहर की सफाई व्यवस्था,नालों की सफाई और निर्माण कार्य एवं अन्य कार्यो का निरीक्षण किया।विधायक संजीव सिंह ने भ्रमण के दौरान शहर वासियों की समस्याओं को सुना और मौके पर जाकर निरीक्षण किया।विधायक ने सीवर एवं नल जल योजना से सम्बंधित अधिकारियों एवं ठेकेदार को 10 दिवस में रेस्टोरेशन कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए थे,उक्त समयावधि के पश्चात स्वयं विधायक जी द्वारा मौके पर जाकर रेस्टोरसन कार्य की बस्तुस्थिति का निरीक्षण किया।नगरपालिका प्रशासन को शहर के नालों की तत्काल सफाई एवं कचरा उठाव के निर्देश दिये,नगरपालिका सी एम ओ को कार्य मे लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।शहर के वाटरवर्क्स के नागरिकों ने सड़क की समस्या से विधायक को अवगत कराया, विधायक ने तत्काल संबंधित इंजीनियर को प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिये, एवं वार्ड में स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिए।सैनिक कॉलोनी वासियो ने पानी की समस्या से विधायक जी को अवगत कराया, विधायक जी ने तत्काल नगरपालिका सी एम ओ से वार्ड में नवीन बोर खनन के निर्देश दिया।विधायक ने सीवर,नल-जल योजना एवं नगरपालिका से संबंधित अधिकारियों एवं इंजीनियर्स को गुणवत्तापूर्ण, व्यवस्थित एवं समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के कड़े शब्दों में निर्देश दिये।




