No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

हाईवे पर दुर्घटनाओं में दिवंगत नौजवानों की दी श्रृद्धांजलि

भजन संध्या कार्यक्रम में सडक़ हादसे में जान गंवा बैठे दिवंगतों को किया याद

भिण्ड। ग्वालियर-भिण्ड हाईवे पर दुर्घटना में दिवंगत नौजवानों को ग्राम ऐंतहार में भजन संध्या के माध्यम से श्रृद्धांजलि दी गई। समाजसेवी पूर्व सरपंच सुनील फौजी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत गुरुदेव कमलदास महाराज ने भगवान द्वारिकाधीश के पूजन और भोग के साथ की। भजनों की प्रस्तुति लोक गायिका सीमा बघेल, प्रसिद्ध कथा वाचक रामशरण पाराशर सहित कई कलाकारों ने भजनों की मधुर श्रृंखला बिखेरी।
गुरुदेव कमलदास महाराज ने कहा कि द्वारिकाधीश भगवान की कृपा से जिम्मेदारों को सदबुद्धि अवश्य आएगी। इस अवसर पर एक पिता के तौर अपना एक मात्र बेटा इसी हाईवे पर खो चुके पूर्व सरपंच रामलखन दण्डोतिया ने सबको अपने विचार व्यक्त करते हुए भावुक कर दिया। उन्होंने कहा कि 78 साल की उम्र ने पोतों को पाल रहा हूं। इस अवसर पर पत्रकारों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान आस-पास गांवों के ग्रामीणों के अलावा पूर्व सैनिक, समाजसेवी, विद्यार्थी, साहित्यकार उपस्थित थे।
सुनील फौजी ने बताया कि जिन गांवों के युवा इस हाईवे पर दुर्घटना का शिकार हुए, उन गांवों के ग्रामीणों के साथ भगवान की प्रार्थना का यह कार्यक्रम चलता रहेगा, जब तक भगवान हमारी सुन नहीं लेता। इस अवसर पर खिदरपुरा सरपंच राकेश नरवरिया, जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर फौजी, सुभाष फौजी, हरेन्द्र जाटव समेत कई जन प्रतिनिधि मौजूद थे।

a

Related Articles

Back to top button