समुदाय स्वास्थ्य केन्द्र मेहगांव पर महिला चिकित्सक की स्थाई पदस्थी पर अविलंब ध्यान दें : विवेक शर्मा
आम आदमी पार्टी ने एसडीएम को पुन: सौंपा ज्ञापन

मेहगांव। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता विवेक शर्मा ने गत 23 फरवरी 2021 को तत्कालीन एसडीएम मेहगांव महेश बड़ोले को एक ज्ञापन पत्र सौंपा था। पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया था कि विगत सात वर्ष के लम्बे समय से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेहगांव पर शिशु रोग विशेषज्ञ और महिला चिकित्सक पदमा द्ववेदी के जाने के बाद केन्द्र पर आज तक कोई स्थाई महिला चिकित्सक पदस्थ नहीं हुई। इस कारण प्रसूताओं की डिलेवरी, गर्भवती महिलाओं को रुटीन चेकअप तथा महिला रोगियों को होने वाली परेशानी के लिए केन्द्र पर कोई महिला चिकित्सक पदस्थ नहीं है, जबकि स्थाई महिला चिकित्सक व शिशु रोग विशेषज्ञ की विशेष आवश्यकता है। साथ ही नेत्र चिकित्सक व अल्ट्रासाउण्ड मशीन की भी कमी खल रही है। केन्द्र पर होने वाली इन स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधाओं में कमी को जल्द से जल्द हल करने कि बात ज्ञापन में कही गई थी। इस पर तत्कालीन एसडीएम ने आश्वासन देते हुए कहा था कि महिला चिकित्सक व शिशु रोग विशेषज्ञ की समस्या को जल्द हल करने की कोशिश करेंगे, पर इस बात को भी आज पूरे दो वर्ष से भी ऊपर हो चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
इसी स्थाई महिला चिकित्सक व शिशु रोग विशेषज्ञ की पदस्थी को लेकर पुन: एक बार फिर आप नेता विवेक शर्मा ने वर्तमान एसडीएम वरुण अवस्थी तथा तहसीलदार मेहगांव रंजीत कुशवाह के द्वारा भिण्ड जिलाधीश को स्वास्थ्य केन्द्र मेहगांव पर स्थाई महिला चिकित्सक शिशु रोग विशेषज्ञ पदस्थ न होने की समस्या से अगवत करने के लिए पत्र सौंपा है। पत्र में उन्होंने पुन: एक बार फिर बताया कि विगत दिनों लगातार सामुदयक स्वास्थ्य केन्द्र मेहगांव पर नवजात शिशु और महिलाएं प्रसव के दौरान अनहोनी का शिकार हो रही हैं। लेकिन शासन और प्रशासन की अनदेखी से इस दिशा में किसी भी प्रकार की कोई निर्णायक पहल नजर नहीं आ रही है। ऐसा लगता है कि महिला चिकित्सक की स्थाई पदस्थी मामला आज भी नजरंदाज बना हुआ है। जिससे महिलाओं के साथ घटनाएं अब आए दिन आम होती जा रहती हैं।
आप नेता विवेक शर्मा ने एसडीएम और तहसीलदार को बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेहगांव पर महिला चिकित्सक व शिशुरोग विशेषज्ञ की स्थाई रूप से पदस्थ न होना अपने आपमें गंभीर समस्या है। नगर व क्षेत्र के लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश भी है। इसलिए इस समस्या को जल्द से जल्द अविलंब हल करने की कोशिश करें। यदि समय रहते केन्द्र पर महिला चिकित्सक, शिशु रोग विशेषज्ञ स्थाई रूप से पदस्थ नहीं होते तो आने वाले समय में नगर व ग्रामीण क्षेत्र के आप साथियों के साथ मजबूरन सत्याग्रह पर जाना पड़ेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में एडवोकेट अनिल शर्मा, श्यामबहादुर दण्डोतिया, मुन्ना भाई एवं रामकुमार शर्मा, रमेश उपाध्याय, सिद्धेश्वर शर्मा, अवधेश पटरिया, शिवम दण्डोतिया, राहुल राजपूत, अजय शर्मा, गिर्राज बघेल आदि मौजूद रहे।




