जिला पंचायत सीईओ सय्याम को मिला आईएएस अवार्ड

भिण्ड। राज्य प्रशासनिक सेवा (एसएएस) के 33 अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अवार्ड करने के लिए शुक्रवार को दिल्ली में डीपीसी की बैठक आयोजित की गई। इसमें मप्र से मुख्य सचिव और कार्मिक की प्रमुख सचिव शामिल हुई। बैठक में 2021 बैच के 19 और 2022 बैच के 14 पदों के लिए 2001 बैच से लेकर 2007 बैच तक 99 अधिकारियों के नामों पर विचार हुआ। इन्हीं में से एक है मनोज सय्याम, जो वर्तमान में भिंड जिले के जिला पंचायत सीईओ हैं।
प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अवार्ड मिलने पर लहार जनपद द्वारा उन्हें बधाई दी गई है। बधाई देने वालों में सीईओ जनपद पंचायत लहार अरुण कुमार त्रिपाठी, अध्यक्ष प्रतिनिधि मोंटी राजावत तथा लोकेन्द्र सिंह जाट, सहायक यंत्री मायाराम अर्गल, पीसीओ कुंजबिहारी कौरव, नवल सिंह चौहान एवं संजय खरे, एडीईओ सुरेश कुमार लहारिया, उपयंत्री आनंद सिंह चौहान, वीरेन्द्र जाटव बीसी स्वच्छ भारत मिशन योगेंद्र सिंह गुर्जर, रविकांत दीक्षित, सचिव यूनियन संघ हरिवंश सिंह, राजेश राजपूत आदि शामिल हैं।




