No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोहद बना जनप्रतिनिधियों के लिए चरागाह : शंखवार

गोहद। आम आदमी पार्टी गोहद द्वारा एडवोकेट मुंशी यादव के निवास पर पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। यहां गोहद विधानसभा से आप पार्टी के संभावित उम्मीदवार पूरन सिंह नागर ने कहा कि गोहद की जनता किसी पर भी जल्दी विश्वास कर लेती है और उसे विश्वासघात ही मिलता है। जनप्रतिनिधियों ने गोहद को चारागाह बना दिया है। यहां पेयजल स्वास्थ्य व शिक्षा की काफी समस्या है। अगर पार्टी ने मुझे उम्मीदवार व जनता ने मुझ पर भरोसा किया तो गोहद की तस्वीर बदल दूंगा। एक तरफ आप पार्टी मप्र में सरकार बनाने का सपना देख रही है, वहीं गोहद आप पार्टी में एकता तार-तार हो रही है। अभी गत दिवस आप पार्टी के ज्ञापन कार्यक्रम पदाधिकारियों में आपसी मतभेद सामने आए। वहीं पत्रकार वार्ता में भी पार्टी पदाधिकारियों ने किनारा किया। पत्रकार वार्ता में राजकुमार सिंह, मुंशी यादव, कमलेश यादव, पूरन शंखवार, जितेन्द्र प्रजापति आदि उपस्थित थे।

a

Related Articles

Back to top button