समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी निलंबित

भिण्ड। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने समग्र सामाजिक सुुरक्षा विस्तार अधिकारी जनपद लहार अरुण अग्रवाल को वरिष्ठ कार्यालयों की अव्हेलना करने, मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाय योजना, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के कार्य में लापरवाही बरतने एवं अभी हाल ही में रावतपुरा प्रवास पर मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान मुख्यालय से अनुपस्थित रहने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण कार्यालय भिण्ड नियत किया गया है। उन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।
समग्र सामाजिक सुुरक्षा विस्तार अधिकारी जनपद लहार अरुण अग्रवाल के निलंबन के दौरान उनका संपूर्ण प्रभार समग्र सामाजिक सुुरक्षा विस्तार अधिकारी जनपद रौन सौरभ सेन को अपने दायित्वों के साथ-साथ सौंपा जाता है। सेन प्रति सप्ताह दो दिवस गुरुवार एवं शुक्रवार को जनपद पंचायत लहार में उपस्थित होकर कार्य संपादित करेंगे।




