No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोहद में प्रतिभाओं की कमी नहीं : संध्या राय

आत्मविश्वास सफलता की प्रथम सीढ़ी : आर्य

गोहद महाविद्यालय में क्रीड़ा कक्ष का हुआ लोकार्पण

गोहद। अवसर मिलने पर प्रतिभाओं का विकास होता हैं, हमें शिक्षा के साथ सांस्कृतिक खेलकूद गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। गोहद में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, कमी है प्रतिभा को निखारने की, हो सकता है किसी को उपयुक्त स्थान न मिला हो, शासकीय योजनाओं के माध्यम से भी हम अपने जीवन स्तर में सुधार कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं, साथ ही अन्य को भी रोजगार उपलब्ध करा सकते हैं। डबल इंजन की सरकार आत्मनिर्भर बनाने के जनकल्याणकारी योजना चला रही है, हार भी सफलता की सीढ़ी है। गोहद महाविद्यालय प्रशासन व जनभागीदारी समिति अध्यक्ष द्वारा रिक्त पदों की पूर्ति के लिए जो मांग की उसका पालन कर पूर्ति की जाएगी। साथ ही महाविद्यालय की उन्नति के लिए हमसब मिलकर प्रयास करेंगे। यह बात भिण्ड-दतिया लोकसभा सांसद संध्या राय ने शा. महर्षि अरविन्द महाविद्यालय गोहद परिसर में क्रीड़ा भवन के लोकार्पण अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी कही। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्वमंत्री लालसिह आर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र नरवरिया, सहायक संचालक के. रत्नम, मण्डल अध्यक्ष विवेक जैन, प्राचार्य आशाराम सगर, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष पुष्पेन्द्र-मलखान सिंह गुर्जर उपस्थित थे। मंच संचालन पूजा दुबे ने किया।
शा. महर्षि अरविन्द महाविद्यालय गोहद में जनभागीदारी समिति द्वारा क्रीड़ा भवन के लोकार्पण अवसर पर भाजपा अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य ने कहा कि गोहद की जमीन में इतनी तासीर है कि गोहद प्रतिभा जन्म लेती है, गोहद के युवाओं ने अपनी योग्यता के बल पर शिक्षा, खेलकूद के क्षेत्र में लोहा मनवाया है। इच्छाशक्ति व दृढ़ संकल्प लक्ष्य प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होता है। हमें दूसरों की सेवा के लिए भी समय देना चाहिए। आपके द्वारा गरीब, बेसहारा वर्ग की शिक्षा व अन्य क्षेत्र में की गई मदद आपके आत्मविश्वास को चौगुना करती है। वहीं इनका आशीर्वाद हमरा सुरक्षा कवच बनता है। उन्होंने कहा कि मन में माटी के प्रति श्रृद्धा है, मैं विधायक रहूं या न रहूं, लेकिन मेरे कदम मुझे मेरे गोहद, मेरे अपनों की ओर खींचते हैं। यह शहर हमारा है, इसकी सुंदरता में हमें मिलकर चार चांद लगाना है। गोहद महाविद्यालय में रिक्त पदों की पूर्ति अब मेरी जिम्मेदारी है, महाविद्यालय में नवीन सत्र से सेमिनार का भी आयोजन होगा।
इनका हुआ सम्मान
गोहद महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों जिन्होंने अंतर विश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेकर महाविद्यालय का नाम राशन किया, उनका सम्मान किया गया। जिसमें पल्लवी बघेल, सूरज भदौरिया, कुसुम गौड, साविद बेग, सौरभ इंदोरिया शामिल हैं। यहां महाविद्यालय के कर्मचारियों का भी सम्मान किया गया।

a

Related Articles

Back to top button