No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सुखी जीवन का मंत्र है ‘हर दिन ध्यान, हर दिल ध्यान’

एकात्म अभियान के तहत ध्यान एवं योग शिविर आयोजित

भिण्ड। नवांकुर संस्था भागवंती बाई शिक्षा प्रसार समिति एवं मप्र जन अभियान परिषद के संयुक्त तत्वावधान में भिण्ड विकास खण्ड अंतर्गत सेक्टर दबोहा में एकात्म अभियान के तहत ध्यान एवं योग शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत कीरतपुरा, बिरधनपुरा एवं चंदूपुरा में किया गया।
हार्टफुलनेस संस्था से पधारे राकेश कुमार और पंचमलाल ने कहा कि सुखी जीवन का मंत्र है ‘हर दिन ध्यान, हर दिल ध्यान’ आज की बदलती जीवनशैली में हमें समय निकालकर ध्यान अवष्य करना चाहिए। परामर्शदाता डॉ. संगीता अग्रवाल ने ध्यान शिविर में महिलाओं की उपस्थिति पर कहा कि समय बदल रहा है, महिलाएं समाज की धुरी हैं। हमारी प्रथम गुरू मां है समाज को नई दिषा देने का कार्य महिलाओं द्वारा ही किया जाता है।
नवंाकुर संस्था के सचिव शशिकांत शर्मा ने शिविर में हार्टफुलनेस संस्था से पधारे प्रशिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीणजनों के लिए नि:शुल्क शिविर में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। इनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम ही है। समाजसेवी अजय कुशवाह ने कहा कि नियमित ध्यान करने से मनुष्य में समस्त शारीरिक विकार तथा मानसिक एवं भावनात्मक समस्याओं से मुक्ति मिलती है, जीवन शंातिपूर्ण व संतुलित हो जाता है। शिविर में बीएसडब्ल्यू के छात्र ज्योति राजावत, रेनू राजावत, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं गांव के महिला-पुरुषों ने भागीदारी की। आगामी समय में जामना, नुन्हाटा, बाराखुर्द में ध्यान योग शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

a

Related Articles

Back to top button