No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अधीक्षण यंत्री ने गोहद नपा एवं मेहगांव नप का किया निरीक्षण

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों को दृष्टिगत

भिण्ड। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 का फील्ड सर्वे होने से पहले आयुक्त नगरीय प्रशासन भोपाल द्वारा नियुक्त किए जिला नोडल अधिकारी अधीक्षण यंत्री बृजेश करैया निकायों की स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियों का निरीक्षण करने नगर पालिका परिषद गोहद पहुंचे।
अधीक्षण यंत्री गोहद नगर द्वारा वेस्ट मटेरियल से तैयार किए गए 3आर पार्क पहुंचे जहां पार्क संचालित मिला। नेकी की दीवार, झोला बैंक, आरआरआर सेंटर में सुधार करने के निर्देश दिये। सार्वजनिक शौचालय और कॉम्पोस्ट प्लांट देखे। जिसमें निकाय की तैयारियां सही मिली। करैया ने नगर के नाले एवं नालियां देखी जिनमें कचरा तैरता हुआ मिला। नाले एवं नालियों की सफाई करने के लिए उपयत्री आकाश त्यागी को निर्देश दिए कि आप तत्काल निकाय के नाले एवं नालियों की सफाई कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान नगर के आम नागरिकों से नगर की स्वच्छता के संबंध में फीड बैक भी लिया गया। गोहद नगर पालिका के बाद अधीक्षण यंत्री मेहगांव पहुंचे जहां तैयारियों को देख कर नाराजगी जताते हुए सीएमओ को तत्काल व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय नोडल गोहद से आकाश त्यागी, आशीष शर्मा एवं मेहगांव से चंदन एवं अन्य नगर पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।

a

Related Articles

Back to top button