No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण सप्ताह के तहत स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुरभि मिश्रा के आदेशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/ सचिव हिमांशु कौशल के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड द्वारा ग्राम सदारीपुरा में स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा उपस्थित व्यक्तियों को पर्यावरण संरक्षण करने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर उपस्थित पैरालीगल वॉलेंटियर्स सुमित यादव एवं बृजेन्द्र कुमार ने उपस्थित जनों को प्लास्टिक उपयोग के हानिकारक प्रभावों उल्लेख करते हुए बताया कि प्लास्टिक थैलियां जैविक रूप से नष्ट नहीं हो पातीं और जमीन, जल में रहने से जीवों को अपार क्षति पहुंचती हैं, जिससे जैव-विविधता और पर्यावरण संतुलन को भारी हानि लगता है, जिसे जोकि हमारे स्वास्थ्य के लिए घातक है। इसके साथ ही अधिक समय तक मिट्टी में दबे होने से इनमें उपयोग किए जाने वाले केमिकल्स मिट्टी में मिल जाते हैं और बरसात के समय पानी इन्हीं मिट्टियों से होते हुए ग्राउण्ड-वाटरसोर्स में जमा होने लगता है, जोकि हमारे स्वास्थ्य के लिए घातक है। उन्होंने उपस्थित जनों को प्लास्टिक का उपयोग न करने और अपने आस-पास उचित स्वच्छता का ध्यान देने के लिए प्रेरित किया।

a

Related Articles

Back to top button