No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम भर्ती हेतु साक्षात्कार आज

भिण्ड। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार भिण्ड जिले में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम (एलएडीसीएस) की स्थापना के लिए आवेदन 27 मई तक आमंत्रित किए गए थे, जिसके क्रम में जिला प्राधिकरण को कुल 108 आवेदन प्राप्त हुए। आवेदनों की स्क्रूटनी पश्चात कुल 95 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु पात्र पाया गया है, जिनका साक्षात्कार 10 जून को सुबह 10 बजे से शुरू होगा। इसकी सूचना एवं पात्र/ अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जिला न्यायालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अभिभाषक संघ भिण्ड के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किए गए हैं। जहां से अभ्यर्थी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसके अतिरिक्त तहसील न्यायालयों में भी उक्त सूचियां चस्पा की गई है।

मां तुझे प्रणाम योजनांतर्गत आवेदन आज

भिण्ड। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी कमलेश खरपूसे ने बताया कि मां तुझे प्रणाम योजनांतर्गत विकास खण्ड स्तर पर 10 युवक/ युवतियों का चयन किया जाना है, जिसमें एक एनसीसी, एक एनएसएस, एक खिलाड़ी, एक मैधावी छात्र, एक स्काउट/ सामाजिक कार्यकर्ता/ सांस्कृतिक क्षेत्र से हो और उसकी आयु 15 से 25 वर्ष 31 दिसंबर 2023 तक हो का चयन किया जाना है। आवेदन 10 जून को शाम छह बजे तक जिला खेल और युवक कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा किए जा सकेंगे।

a

Related Articles

Back to top button