No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

भिण्ड में भ्रष्टाचार की जड़ें काटने का काम करूंगा : बौहरे

भिण्ड विधानसभा की समस्याओं पर पत्रकार वार्ता में रखे विचार

भिण्ड। भिण्ड विधानसभा क्षेत्र में हो रहे घनघोर भ्रष्टाचार की जड़ों को काटने का काम अब मेरे द्वारा और मेरी टीम द्वारा किया जाएगा। भिण्ड में नगर पालिका से लेकर कलेक्ट्रेट में हर तरफ भ्रष्टाचार ने अपनी जड़ें पसार रखी हैं। यह बात एडवोकेट उमेश कुमार बोहरे ने होटल श्याम पैलेस में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कर्ही। इस अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज भी उपस्थित रहे।
एडवोकेट बोहरे ने कहा कि भिण्ड नगरपालिका से लेकर जिले के हर विभाग में अधिकारियों द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। नगर पालिका के अधिकारियों की देख-रेख में निर्मित करवाए जा रहे सीवर प्रोजेक्ट और आरओ वाटर सप्लाई कार्य में ठेकेदारों व संबंधित अधिकारियों द्वारा व्यापक भ्रष्टाचार किया जा रहा है। भिंड जिले में हो रहे भ्रष्टाचार के संबंध में उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर में जनहित याचिका प्रस्तुत की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर भ्रष्टाचार नहीं रुका तो इस संबंध में संपूर्ण भिण्ड विधानसभा क्षेत्र क्र.10 में पद यात्रा की जाएगी तथा लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरुक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर भिण्ड विधानसभा क्षेत्र क्र.10 के किसी मतदाता को कोई परेशानी हो तो मोबाईल नं.8989002671 पर तत्काल संपर्क करें, दो दिन के अंदर निराकरण करके सूचना दे दी जाएगी तथा संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मप्र शासन को पत्र लिखा जाएगा।

a

Related Articles

Back to top button