ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
लापरवाही बरतने पर एक पटवारी निलंबित, दो को नोटिस जारी

लहार। सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही बरतना पटवारियों को महंगा पडा गया है। तहसील लहार में पदस्थ पटवारी नीरज शर्मा को सीएम हेल्पलाइन में व पदीय दयित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के निलंबित किया गया है। लहार एसडीएम नवनीत शर्मा ने कार्रवाई करते हुए उक्त पटवारी को निलंबित किया और मनीष शर्मा पटवारी तहसील लहार व राजेन्द्र गुर्जर पटवारी तहसील मिहोना को कारण बताओ नोटिस दिया है।




