12 अगस्त तक चलने वाला मिशन इन्द्रधनुष अभियान शुरू
यू-विन पोर्टल पर जारी होगा सर्टिफिकेट

भिण्ड। सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 का आयोजन जिले में तीन चरणों में होगा प्रथम चरण सात से 12 अगस्त तक चलाया जाएगा। अभियान के तहत शून्य से पांच साल तक के बच्चे जो किन्ही कारणों से छूट गए हैं, उन्हें टीकाकृत किया जाएगा। इस बार मिशन इन्द्रधनुष अभियान में लगाए गए टीकाकरण को यू-विन पोर्टल के माध्यम से सर्टिफिकेट भी जारी किए जाएंगे।
अभियान का शुभारंभ जिला चिकित्सालय के एनआरसी में नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा बाल्मिक की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सुनील बाल्मिीकी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल गोयल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुमित सिंह भदौरिया एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह ने बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के सभी विकास खण्डों के मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामों में घर-घर सर्वे कर, टीकाकरण से वंचित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं की ड्यूलिस्ट तैयार की गई है, जिसके लिए सभी विकास खण्डों में अभियान के प्रचार-प्रसार हेतु दीवार लेखन, नारे लेखन, रैली एवं अन्य गतिविधयां आयेाजित कर लोगों को जागरुक किया जा रहा है, ताकि जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण किया जा सके।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुमित सिंह भदौरिया ने बताया कि अभियान के इस चरण के अंतर्गत ईंट भट्टे, क्रेशर, निर्माण स्थल, बंजारा, शहरी स्लिम क्षेत्र, पहाडी क्षेत्र, जनजाति बाहुल्य ग्राम तथा मजरे-टोले फलिये इत्यादि स्थलों में टीकाकरण सत्र आयोजित कर छूटे हुए हितग्राहियों को टीकाकृत किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के समस्त अविभावकों से अपील की है कि टीकाकरण से छूटे शून्य से पांच वर्ष तक के समस्त बच्चे तथा गर्भवती महिलाओं को निर्धारित टीकाकरण सत्र स्थल पर टीकाकरण जरूर करवाएं।




