दंदरौआ धाम डॉक्टर हनुमान मंदिर पर लगेगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर।

जनक्रांति 24 प्रदीप राजावत भिंड /चिकित्सा सुविधा का लाभ ग्रामीण क्षेत्र में उपलब्ध हो । विशेषज्ञ चिकित्सक इन क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को सेहतमंद बनाने में मददगार बनें। इसी मुहिम को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आपके अपने प्रिय ऋषीश्वर अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के साथ मिलकर हेल्थ कैंप का आयोजन दंदरौआ धाम डॉ हनुमान, तहसील मेहगांव जिला भिंड में 5/04/22 मंगलवार को किया जाएगा।
स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की कोशिश के अन्तर्गत ऋषिश्वर हॉस्पिटल ने फोर्ट केयर, ग्वालियर के साथ मिलकर मेहगांव भिंड में सबसे बड़े सुपर स्पेशिएलिटी हेल्थ कैंप में से एक का आयोजन किया। कैंप में अधिक से अधिक लोग हिस्सा ले और अधिक से अधिक लोगों को चिकित्सकीय सेवाओं और परीक्षण का लाभ उठायें।
कैंप में हिस्सा लेने वालों को फोर्ट केयर के वरिष्ठ डॉक्टर चिकित्सकीय सलाह देंगे तथा मरीजों को मुफ्त में दवाइयां भी बांटेंगे इस कैंप का मुख्य उद्देश्य विभिन्न बीमारियों, इसकी जांच, उपचार और प्रयासों के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक बनाना और शिक्षित करना है। यह कैंप ऐसे आयोजनों में से एक होगा, जिसमें भिंड के लोगों को चिकित्सा क्षेत्र की विभिन्न विशेषज्ञताओं के निदेशकों की हिस्सेदारी देखने को मिलेगी और उन्होंने ऑन्कोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी, आदि से जुड़ी बीमारियों को लेकर सलाह दी जायेगी। अध्यक्ष।
ऋषीश्वर फाऊंडेशन Dr नितिन शर्मा।



