भिंड सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को 5 पिस्टल,2 राउंड व वाइक सहित किया गया गिरफ्तार।

भिंड सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को 5 पिस्टल,2 राउंड व वाइक सहित किया गया गिरफ्तार।
भिंड पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक एवं नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार उईके के द्वारा अवैध हथियार विक्रय करने वाले बदमाशों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उनके प्राप्त निर्देशन में सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह चौहान के द्वारा टीम बनाई गई जिसके द्वारा दो आरोपियों को अवैध पिस्टल विक्रय करते हेतु गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से पांच पिस्टल व दो जिन्दा राउण्ड एवं एक अपाचे मोटरसाइकिल जप्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 21.01.2024 को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि निराला रंग विहार के पास मेला ग्राउण्ड भिण्ड में दो व्यक्ति अवैध हथियार बेचने की फिराक में खड़े है, उक्त सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचे जहां पर दो व्यक्ति दिखे जिन्हे चैक किया तो मोटरसाइकिल चालक के पास कमर में एक 32 बोर की पिस्टल लोडेड अवस्था में मिली एवं पीछे बैठे व्यक्ति की कमर में एक 32 बोर की पिस्टल लोडेड अवस्था में मिली एवं पीछे बैठे व्यक्ति जो पिट्ठू बेग टांगे था जिसको चेक किया उसके बैग में तीन 32 बोर की पिस्टल मिली जिसके संबंध में उक्त लोगों से वैध लायसेन्स चाहा तो अपने पास को लायेसन्स नहीं होना वताया। आरोपीगण का जुर्म धारा 25 (1) (A) (A) आर्म्स एक्ट का पाया जाने से मौके पर दोनों आरोपियों के कब्जे से प्रथक प्रथक कुल पांच 32 बोर की देशी पिस्टल व दो 32 बोर के जिन्दा राउण्ड व एक बिना नंबर की सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल जिसकी कुल कीमत करीवन 260600 रुपये बताई गई है, आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 38/24 धारा 25(1) (A) (A) आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।
सराहनीय भूमिकाः-
निरी प्रवीण सिंह चौहान, उनि सुधाकर सिंह तोमर, उनि देवीदीन अनुरागी, सउनि दीपक सिंह तोमर, प्रआर 331 जितेन्द्र सिंह, प्रआर 603 रवि सिंह जादौन, प्रआर 754 कुल्दीप शुक्ला, आर0 319 सौरभ शर्मा, आर 309 अभिषेक यादव, आर0 137 गिर्राज यादव
की सराहनीय भूमिका रही है।


