खेतों में लगी भीषण आग, कई बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई खाक, मौके पर पहुंचे कलेक्टर एवं एसपी हर संभव मदद कर दिया भरोसा।

भिंड।प्रदीप राजावत।
ब्रेकिंग न्यूज़।
भिंड जिले के गोहद क्षेत्र कंचनपुर गांव के खेतों में लगी भीषण आग,कई बीघा फसल जलकर हुई खाक।
मामला भिंड जिले के गोहद क्षेत्र के अंतर्गत भिण्ड एवं मुरैना के सीमा से लगे ग्राम कंचनपुरा एवं नौनेरा में गेहूँ की फसल में आग लगने की सूचना प्राप्त होते ही, फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ मौक़े पर पहुँच कर आग बुझाने का कार्य जारी है।
कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस एवं एसपी श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान ने गोहद अंतर्गत भिण्ड एवं मुरैना के सीमा से लगे ग्राम कचनपुर एवं नौनेरा में गेहूँ की फसल में आग लगने की सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंच ग्रामीणों से चर्चा कर घटना के संबंध में जानकारी ली।
साथ ही फसल नुकसान के आंकलन हेतु दल गठित कर उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया। इस दौरान एसडीएम, एसडीओपी सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी मौक़े पर उपस्थित रहे।




