No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

भिंड कलेक्टर का खेतों में आगजनी को लेकर सरपंच सचिव पटवारियों को नया निर्देश एवं किसानों से अपील।

जनक्रांति 24 प्रदीप राजावत भिंड। भिंड जिला अंतर्गत गत दिनों ग्रीष्मकाल के दौरान खेतों में आगजनी की घटनाऐं घटित हुयी है जिससे फसलों का नुकसान हुआ है। उक्त घटनाऐं मौसम में बढ़े हुये तापमान, शार्ट सर्किट एवं अन्य कारणों से हो रही है। अतः सर्वसाधारण के हित को दृष्टिगत रखते हुये यह अवगत कराया जाता है कि खेतों में अनावश्यक रूप से ऐसे कोई गतिविधि न करें जिससे आग लगने की संभावना हो, सभी पंचायतें ऐसी अप्रिय स्थिति से बचने हेतु शासकीय एवं ग्राम में उपलब्ध निजी पानी से भरे हुये टैंकर तैयार रखे जो तुंरत मौके पर पंहुच कर स्थिति का नियत्रंण करने में सक्षम हो, उक्त हेतु ग्राम सरपंच, सचिव, पटवारी प्रारंभिक तैयारी रखें एवं ग्रामजनों की सहभागिता भी लेकर त्वरित कार्यवाही करें। यह भी ध्यान रखा जाये कि यदि ऐसी कोई स्थिति बनती है तब जान एवं माल की सुरक्षा हेतु खेत के चारों ओर टेक्ट्रर से कल्टीवेटर चलाकर भी स्थिति को नियंत्रित जा सकता है। अतः सर्व साधारण स्वयं ग्राम स्तर पर सावधानी बरतते हुये उक्त कार्यवाही करें ताकि जोखिम से बचा जा सके एवं फसल हानि को बचाया जा सकें।

कलेक्टर जिला भिण्ड

a

Related Articles

Back to top button