No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

कांग्रेस सेवादल ने ग्राम पंचायत चरथर में किया ध्वज वंदन

भिण्ड। कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष संदीप मिश्रा के नेतृत्व में भिण्ड विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चरथर में माह के आखरी रविवार को ग्राम वासियों के बीच पहुंचकर ध्वज वंदन किया गया। राष्ट्रगान के पश्चात देश की मूल भूत समस्याओं और देश की आजादी में रही सेवादल की भूमिका को बताया गया।
इस अवसर संदीप मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस सेवादल कांग्रेस का अग्रणी संगठन, जिसकी स्थापना 1923 में अंग्रेजों से लडने, भारत की सेवा करने और पार्टी की विचारधारा का प्रचार करने के लिए एक अनुशासित शक्ति के रूप में की गई थी। हम आज भी देश की एकता और अखण्डता के लिए मजबूती से खडे हैं। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने कहा कि देश व प्रदेश में रोजगार व खुशहाली की बयार बहाने का वायदा कर सत्ता में आई भाजपा शासनकाल में आज हालात ये बने हुए कि जनता रोजगार व खुशहाली को तरस चुकी है। प्रदेश की बात करें तो बेरोजगारी के मामले में मप्र देश में अव्वल स्थान पर आ चुका है। भाजपा सरकार प्रदेश में बेरोजगारी और महगाई बढाकर युवाओं का भविष्य बर्बाद करने पर तुली हुई है।
इस अवसर पर कामिल खान, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष जवीर खन्ना, बृजेश जैन, पिंटू शर्मा, विनोद पंडित चरथर, उमेश शर्मा, गुड्डू भदौरिया, राजू भदौरिया, छोटू उपाध्याय, श्यामसुंदर मिश्रा, बृजकिशोर गौतम, रामचंद्र उपाध्याय, संजय कुमार, भारत प्रजापति, पूरनलाल दीक्षित आदि कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button