लूट के आरोपी को ऊमरी पुलिस ने अवैध हथियार सहित एसपी के निर्देश पर दबोचा।

ऊमरी पुलिस ने लूट के आरोपी को मुखबिर की सूचना पर 315 बोर के कट्टे एवं 01 राउण्ड के साथ किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, अति. पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे के निर्देशन में एवं डीएसपी हेड क्वार्टर पूनम थापा के मार्गदर्शन में आरोपियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत की गई कार्यवाही में ऊमरी थाना प्रभारी विनय सिंह तोमर के नेतृत्व में ऊमरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
आज दिनांक 13/04/2022 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति शासकीय स्कूल अकोडा के पास किसी वारदात की नियत से कट्टा लिये घूम रहा है मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर की सूचना के बताये अनुसार पहुंचा तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से पकड़डा उक्त व्यक्ति की जामा तलाशी ली तो एक 315 बोर का कट्टा, एक जिंदा राउण्ड मिला आरोपी का यह कृत्स धारा 25/27 आर्म्स एक्ट तहत दण्डनीय होने से कट्टा व राउण्ड को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरुद्ध थाना वापसी पर आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त आरोपी थाना ऊमरी के अपराध क्र. 26/2022 धारा 392,323, 294,147 भादवि, 3(1)(द,ध) 3(2)(v) एससी एसटी एक्ट, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट में नामजद आरोपी होकर फरार चल रहा था जिसे अपराध सदर में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया
गया। उक्त कार्यवाही में का निरी. विनय सिंह तोमर थाना प्रभारी ऊमरी, प्र. आर. राजवीर सिंह, आरक्षक धर्मपाल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



