No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मप्र पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2023 हेतु ऑनलाइन पंजीयन आठ तक

भिण्ड। मप्र पर्यटन बोर्ड द्वारा जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद एवं स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से मप्र के समृद्धशाली इतिहास, परंपराओं, एतिहासिक धरोहर, सांस्कृतिक विविधताओं, कला, प्राकृतिक समृद्धि महापुरुषों, पर्यटन महत्व की संभावनाओं आदि से छात्रों को अवगत कराने तथा पर्यटन के माध्यम से जागरुक करने के उद्देश्य से ‘मप्र पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2023’ का आयोजन किया जा रहा है।
मप्र पर्यटन क्विज का आयोजन दो चरण में होगा। प्रथम चरण जिला स्तरीय होगा, जिसमें क्विज हेतु जिले के समस्त पंजीकृत स्कूलों की टीम द्वारा भाग लिया जाएगा। जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों द्वारा अपनी टीम का पंजीयन कराया जा सकेगा। द्वितीय चरण राज्य स्तरीय होगा जिसमें प्रथम चरण में प्रत्येक जिले की विजेता टीम द्वारा भाग लिया जाएगा।
अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी जेपी सैयाम ने बताया कि पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन प्रति वर्ष मप्र पर्यटन बोर्ड द्वारा कराया जाता है, जिसमें पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में जिले के ऐसे समस्त शासकीय/ अशासकीय विद्यालय जो राज्य बोर्ड, केन्द्रीय बोर्ड अथवा अन्य शिक्षा बोर्ड, जिसमें नौवीं से 12वीं तक अध्ययनरत विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता के इच्छुक विद्यालयों द्वारा अपने-अपने स्कूलों के नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की तीन सदस्यीय टीम का गठन किया जाएगा। टीम गठन का दायित्व विद्यालय के प्राचार्य/ प्रबंधन का होगा, जिस हेतु विद्यालय प्राचार्य/ प्रबंधन द्वारा वस्तुनिष्ठ प्रश्न माला एवं क्विज के माध्यम से तीन श्रेष्ठ विद्यार्थियों का चयन कर टीम गठित की जाएगी।
विद्यालय प्राचार्य/ प्रबंधन द्वारा क्विज प्रतियोगिता हेतु टीम का पंजीयन प्रारंभ हो चुका है, जिसे आठ जुलाई तक ऑनलाइन के माध्यम से पंजीयन किया जाएगा। जिसकी लिंक https://www.mptourism.com/tourismquizw®wx/schools/ पर है। अंतिम तिथि आठ जुलाई शाम 5:30 के बाद कोई भी प्रविष्टि स्वीकार नहीं होगी। ऑनलाइन पोर्टल स्वत: बंद हो जाएगा। जिला स्तर पर दो चरणों में प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रथम चरण में लिखित प्रश्न पत्र के हल करने के पश्चात सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली जिले की छह टीमों को द्वितीय चरण ऑडियो विजुअल राउण्ड में प्रवेश दिया जाएगा। जिला स्तर पर ऑडियो विजुअल चक्रों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रथम स्थान प्राप्त टीम/ जिले का दल राज्य स्तर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता के लिए पात्र होंगे। मप्र पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2023 पर जिला स्तर पर 27 जुलाई गुरुवार को सुबह नौ बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी एवं अधिक जानकारी के लिए जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद भिण्ड में प्रबल श्रीवास्तव से मोबाइल नं.9826354207 पर संपर्क किया जा सकेगा।

a

Related Articles

Back to top button