जांच के बाद पति सहित तीन के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज

भिण्ड। ऊमरी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम अकोड़ा में एक माह पूर्व एक विवाहित महिला ने आत्म हत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने मर्ग जांच के उपरांत उसके उसके पति सहित तीन ससुरालीजनों के विरुद्ध धारा 304बी, 34 भादंवि, 3/4 दहेज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
ऊमरी थाने में पदस्थ आरक्षक जितेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 28 मई को अकोड़ा निवासी डोली पत्नी अनुज बरेठा ने अपनी ससुराल में आत्म हत्या कर ली थी, जिस पर मर्ग क्र.16/23 दर्ज कर जांच में लिया गया था, जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतका को उसके ससुरालीजन दहेज के लिए आए दिन प्रताडि़त करते थे, जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया था। पुलिस ने जांच के बाद उसके पति अनुज पुत्र बाबूराम, पिंकी पत्नी गंगाराम एवं मिलन देवी पत्नी अरविन्द निवासी अकोड़ा के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।




