No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

स्वदेशी पखबाडा के तहत परा में उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड। स्वावलंबी भारत अभियान के तहत जिला रोजगार सृजन केन्द्र भिण्ड द्वारा चलाए जा रहे विश्व उद्यमिता दिवस के प्रथम पखवाडे के निमित्त उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम गंगादेवी विद्यालय ग्राम परा में आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ इटावा विधायक सरिता भदौरिया ने भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय, दत्तोपंत ठेंगडी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
उन्होंने स्वसहायता समूह की बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन स्तर पर समय-समय पर स्वसहायता समूहों के लिए विभिन्न प्रकार कीं योजनाएं संचालित की जाती हैं। उन्होंने मप्र सरकार की महत्वाकांक्षी लाडली बहन योजना का जिक्र भी किया एवं रोजगार स्थापित करने की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला।
स्वावलंबी भारत अभियान की जिला सह समन्वयक रेखा शुक्ला ने स्वसहायता समूहों द्वारा किए जा रहे कार्यों का विस्तार में उल्लेख किया एवं स्वावलंबी भारत अभियान का विषय स्पष्ट किया। इसी क्रम में स्वदेशी जागरण मंच के जिला सह संयोजक रिपुदमन भदौरिया ने कहा कि स्वावलंबन का मूल आधार स्वदेशी है, जब तक हम सभी स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग नहीं करेंगे तब तक भारत पूर्ण रूप से स्वावलंबी नहीं हो सकता। कार्यक्रम में शैलेन्द्र भदौरिया, विनीत तोमर, हर्ष भदौरिया, सुरेश आदि उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button