अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मर्ग कायम

भिण्ड। गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम परोसा में एक किशोरी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार राजपाल पुत्र मुकुट भदौरिया उम्र 45 साल निवासी ग्राम परोसा ने पुलिस को सूचना दी कि गत शनिवार को मैं दिल्ली में था, तभी देर शाम को मेरी पत्नी ने मुझ फोन पर बताया कि मेरी पुत्री मौना उर्फ मुस्कान उम्र 15 साल ने घर के कमरे में फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।




