No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

मालनपुर नप में भाजपा-कांग्रेस में सेध लगाने के लिए तीसरी पार्टी ने पकड़ा जोर

आम आदमी पार्टी की संगोष्ठी आयोजित

मालनपुर। मप्र में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में गोहद विधानसभा 13 में तीसरी आम आदमी पार्टी ने जोर पकड़ती दिखाई दे रही है। अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी अरक्षित सीट से अपना चुनाव झाडू को लेकर एक संगोष्ठी की। जिसमें मालनपुर क्षेत्र के प्रत्येक गांव के 10-10 ग्रामीणजनों को बुलाकर चर्चा कर कहा कि गोहद विधानसभा सुरक्षित सीट पर सामान्य वर्ग का मतदाता निर्णायक होता है। नगर, चौरासी क्षेत्र एवं नोन जाटव समाज की मांग की है तो आम आदमी पार्टी की ओर से मैं चुनाव मैदान में आ रहा हूं। आप लोग आशीर्वाद दें।
हालांकि आम आदमी पार्टी में टिकट की दावेदारी में आधा दर्जन प्रत्याशी लाइन में हैं, परंतु जो प्रत्याशी पार्टी में खरा उतरेगा, उसको टिकट दिया जाएगा। इन संभावित प्रत्याशियों में जिला पंचायत सदस्य मेहगांव रणवीर सिंह परिहार, महेश सिंह करारिया गोहद, जसवंत पटवारी गोहद, दिनेश महौर गोहद, राजेश आर्य, अशोक सिंह जाटव मेहगांव इस अरक्षित विधानसभा से आम आदमी पार्टी से टिकट मांगने वालों की लाइन में है।
आम पार्टी का चुनाव चिन्ह झाडू है, ऐसा दिखाई दे रहा है कि इस अरक्षित विधानसभा सीट से अभी तक कांग्रेस-बीजेपी को चुनाव जीतने में भागीदारी निभाई है, इस क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी का अस्तित्व प्रभाव कम होने से आम पार्टी तीसरी पार्टी के रूप में उभर कर आ रही है। कहीं आम आदमी पार्टी की झाडू कांग्रेस-भाजपा के मंसूबों पर पानी न फेर दे। संगोष्ठी बैठक में राजकुमार सिंह राजावत, मनोज शर्मा, रमेश गौड़, संतोष तिवारी, दीपक गौड़, संदीप गौड़, रामबहादुर राजावत, संदीप सिंह राजावत, मदनलाल परिहार एवं आधा सैकड़ा आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

a

Related Articles

Back to top button