No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सीएमएचओ ने हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों का किया औचक निरीक्षण

भिण्ड। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला भिण्ड डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह ने बुधवार को जिला कार्यक्रम प्रबंधक के साथ हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर गिजुर्रा, अजनौधा एवं सुनारपुरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में सीएचओ सुनारपुरा नेहा उछावल में समयपूर्व सेंटर से चली गई थीं तथा समय 3:30 बजे एचडब्ल्यूसी सुनारपुरा बंद पाया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सीएचाओ सुनारपुरा नेहा उछावल का एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए। इसी प्रकार एचडब्ल्यूसी गिजुर्रा में ऋषिकेश खेमरिया उपस्थित पाए गए, परंतु उनके द्वारा कम आभा आईडी बनाने, एनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत 50 प्रतिशत स्क्रीनिंग तथा एएनसी रजिस्ट्रेशन में लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत कार्य न होने के कारण सात दिवस का वेतन काटने हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया। इसी प्रकार एचडब्ल्यूसी अजनौध में कार्यरत सीएचओ कृष्णपाल सिंह गुर्जर का कार्य अच्छा होने से सीएमएचओ डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह ने उनकी प्रशंसा की।

a

Related Articles

Back to top button