No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

चौधरी परिवार से बहुत पुराने संबंध अशोक मेरे भाई : गोविन्द राजपूत

चौधरी परिवार द्वारा आयोजित सहभोज में सम्मलित होने पहुंचे प्रभारी मंत्री

लहार। विधानसभा के दौरे पर आए प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत एवं नगरीय प्रशासन मंत्री ओपीएस भदौरिया एक निजी कार्यक्रम के तहत प्रदेश कार्य समिति सदस्य अशोक चौधरी निवास पर पहुंचे, जहां उनका बैण्डबाजों के साथ एवं माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। उसके बाद एक बुंदेली कलाकार द्वारा गीत गाकर उनका स्वागत किया एवं उनके छोटे भाई अनिल चौधरी ने काव्यपाठ कर मंत्री का स्वागत किया। उसके बाद चौधरी परिवार के बडे बसंती चौधरी ने साफा पहनाकर, स्मृति चिन्ह एवं तलवार भेंट कर सम्मानित किया। जिससे प्रभारी मंत्री भाव विभोर हो गए।
मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा कि हमारा जब कार्यक्रम निर्धारित हुआ तभी हमने बोला था कि अंत में खिरिया में दो रोटी खाकर निकल जाएंगे, पर यहां परिवार के बीच पहुंचकर आत्मीय स्वागत हुआ। जिसे देखकर दिल भर आया। उन्होंने कहा कि चौधरी परिवार से मेरे संबंध 20 वर्ष पुराने हैं और यहां हम किसी कार्यक्रम के हिसाब से नहीं, अपने घर के हिसाब से आते हैं।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र नरवरिया ने कहा कि आज देखकर लगा कि चौधरी परिवार अभी लहार विधानसभा में अपनी बादशाहत कायम किए हुए है और इसका श्रेय अशोक भैया को जाता है। नगरीय प्रशासन मंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि चौधरी बहुत सरल व्यक्ति हैं और अगर गुस्सा होते हैं तो वो भी अधिक मात्रा में, वो मेरे बडे भाई हैं। उनके मार्गदर्शन में हमने आज तक कार्य किया है।
कार्यक्रम के समापन पर आभार प्रदर्शन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रेलवे बोर्ड के सदस्य अशोक चौधरी ने किया। इस मौके पर पूर्व विधायक रसाल सिंह, भाण्डेर विधायक रक्षा-संतराम सीरोनिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रोमेश महंत, विधानसभा प्रभारी नवलकिशोर मिश्रा, दिनेश शुक्ला, संतोष बौहरे, रामकुमार महाते, मनोज शास्त्री, हृदेश सिंह, देवेन्द्र उपाध्याय, अनूप त्यागी, शिवम चतुर्वेदी, कैलाश भटेले, संजय शास्त्री, विनोद नहले, राजू रावत आदि मौजूद रहे।

a

Related Articles

Back to top button