No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

आम आदमी पार्टी ने किया विधायक बंगले का घेराव

भिण्ड विधायक के कॉलेज से पटवारी परीक्षा में टॉपर निकलने का मामला

भिण्ड। भिण्ड विधायक संजीव सिंह कुशवाह के ग्वालियर में संचालित कॉलेज से पटवारी परीक्षा में कई टॉपर निकले तो परीक्षा पर घोटाले के सवाल खड़े हो गए। इसी मामले को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने विधायक बंगले का घेराव किया कलेक्टर को ज्ञापन देकर मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की।
विगत दिनों आयोजित की गई पटवारी परीक्षा में भिण्ड विधायक संजीव सिंह कुशवाह संजू के ग्वालियर में संचालित आरएनआई कॉलेज से प्रदेश की टॉप टेन सूची में सात छात्र पहुंच गए। एक ही परीक्षा केन्द्र से इतनी बड़ी संख्या में टॉपर सामने आने पर परीक्षा पर सवाल खड़े हो गए। इसके बाद कांगे्रस एवं अन्य पार्टियों ने सरकार को घेरना आरंभ कर दिया। इसी मामले में आम आदमी पार्टी ने भी भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए शुक्रवार को भिण्ड विधायक संजीव सिंह कुशवाह का बंगले का घेराव किया।
आप के जिलाध्यक्ष अरविंद जोशी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच कराई जाना चाहिए। यदि इसमें विधायक दोषी पाए जाएं तो वे अपने विधायक पद से इस्तीफा दें। इस संबंध में आम आदमी पार्टी ने कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा।

a

Related Articles

Back to top button