No Slide Found In Slider.
धर्मब्रेकिंग न्यूज़राज्य

कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा

मेहगांव। श्रीमद् भागवत कथा शुभारंभ से अवसर पर रविवार को मेहगांव नगर में कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें बडी संख्या में महिलाओं, बुजुर्गों व युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कलश यात्रा का शुभारंभ ग्वालियर रोड स्थित मन्दिर से होकर शांति नगर, मुरैना रोड, ग्वालियर तिराहे से होते हुए ग्वालियर रोड मन्दिर पर पहुंची।
श्रीमद् भागवत कथा शुभारंभ के अवसर पर पं. अवधेश महाराज सुकाण्ड वाले ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ नवग्रह पूजन कर भगवान श्रीगणेश की पूजा अर्चना कर श्रीमद् भागवत महापुराण के बारे में विस्तृत कथा कही। उन्होंने कहा कि हमारे सनातन धर्म संस्कृति के अनुसार रामायण हमें जीवन जीने की कला सिखाती है। वहीं श्रीमद् भागवत कथा जीवन से मुक्ती एवं परमपद प्राप्ति मार्गदर्शन कराती है। सात दिवसीय ज्ञान गंगा श्रीमद् भागवत कथा आयोजन, सीताराम अखण्ड रामधुन जनवरी माह से प्रारंभ होकर माह जून तक लगातार चली। अखण्ड रामधुन के समापन के उपलक्ष्य में समस्त आयोजकों ने भगवत प्रेरणा से नगर के ग्वालियर रोड मन्दिर पर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन रखा है। जो रविवार से प्रारंभ होकर 29 जुलाई शनिवार तक चलेगी। तत्पश्चात पूर्णाहुति एवं भण्डारा 30 जुलाई रविवार को संपन्न होगा।
कथा परीक्षत सकुंतला देवी ब्रजेश लहारिया ने बताया कि बाबा हाकिमदास की जग्गा लहारिया टेंट हाउस के पास ग्वालियर रोड मेहगांव में पं. अवधेश महाराज सुकाड वाले के श्रीमुख से ज्ञान गंगा श्रीमद् भागवत कथा वाचन होगा। उन्होंने सभी धर्मप्रेमी श्रृद्धालुजन अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर श्रीमद् भागवत कथा का लाभ लेने की अपील की है।

a

Related Articles

Back to top button