No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अवैध असलहा सहित चार गिरफ्तार, एक बाइक जब्त

भिण्ड। जिले के लहार, गोहद एवं देहात पुलिस ने अलग-अलग स्थानों अवैध असलाह एवं एक मोटर साइकिल सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के मुताबिक लहार पुलिस ने मंगलवार को दिन में करीब 12 बजे चैकिंग अभियान के तहत क्षेत्र के रोहानी रोड सरसई के पास से आजेश पुत्र रणजीत बघेल एवं मोहित पुत्र राघराम बघेल निवासीगण ग्राम लगामपुरा थाना रेडर जिला जालौन उप्र को रोककर तलाशी ली तो आजेश के कब्जे से 315 बोर का एक कट्टा व एक जिंदा राउण्ड और मोहित के कब्जे से दो जिंदा राउण्ड 315 बोर के जब्त किए गए। पुलिस ने आरोपियों की प्लेटीना मोटर साइकिल क्र. यू.पी.92 ए.बी.80156 को भी जब्त कर लिया है।
उधर गोहद थाना पुलिस द्वारा धमसा रोड गोहद स्थित मॉडल स्कूल तिराहा के पास मंगलवार को चैकिंग के दौरान पवन कुमार बनवारी लाल जाटव निवासी ग्राम चंदहारा के कब्जे से 12 बोर का एक कट्टा और एक जिंदा राउण्ड जब्त किया गया। इसी प्रकार देहात थाना पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम पुर स्थित बर वाली माता मन्दिर के पास जरिए मुखबिर सूचना के आधार पर विकास उर्फ विक्की पुत्र बीरेन्द्र त्रिपाठी निवासी शास्त्री नगर ए ब्लॉक भिण्ड को मय 315 बोर के देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

a

Related Articles

Back to top button