जिला मुख्यालय भिण्ड एवं तहसीलों में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुरभि मिश्रा के आदेशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/ सचिव जिविसेप्रा भिण्ड हिमांशु कौशल के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा केन्द्र के समन्वय से सोमवार को जिला मुख्यालय भिण्ड एवं तहसील लहार, गोहद, मेहगांव में ‘पंच ज’ अभियान के तहत वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में भिण्ड में शिक्षा विभाग के समन्वय से विभिन्न विद्यालयों में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पैरालीगल वॉलेंटियर भिण्ड मनोज कुमार श्रीवास ने शाप्रावि जामना भिण्ड, शामावि महावीरगंज, शामावि जामना एवं शा. हायर सेकेण्ड्री विद्यालय गल्र्स भिण्ड में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।
इसी कडी में तहसील लहार में कार्यालयीन कर्मचारी पवन कुमार चौहान द्वारा शा. कन्या उमावि लहार, शा. उत्कृष्ट उमावि लहार, शा. सीएम राईज क्र. एक लहार एवं तहसील गोहद में कार्यालयीन कर्मचारी रिंकू गोयल द्वारा शामावि नं.दो गोहद, शा. हायर सेकेण्ड्री एक्सीलेंस विद्यालय, शा. माध्यमिक सर्वोदय विद्यालय, शाप्रावि चंबल कॉलोनी, शा. गल्र्स हायर सेकेण्ड्री विद्यालया, शा. हायर सेकेण्ड्री मॉडल स्कूल, शामावि नं.एक, शाप्रावि गांधीनगर आदि में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में पौधारोपण के महत्व को बताते हुए व्यक्त किया कि आने वाली पीढिय़ों हेतु विरासत में कंक्रीट की इमारतों की जगह हमें एक हरा-भरा स्वच्छ वातावरण उनके प्रदान करना चाहिए। जिसके लिए नियमित पौधारोपण आवश्यक है। पौधारोपण कार्यक्रम में जिला भिण्ड के संबंधित विद्यालयों के प्राचार्य, अध्यापकगण एवं समस्त छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लेकर पौधारोपण किया।




