डॉ. भारद्वाज बने एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के श्योपुर प्रभारी

भिण्ड। मप्र के पत्रकारों के हित में लगातार कार्य कर रहा पत्रकार संगठन एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश सचिव डॉ. अनिल भारद्वाज को श्योपुर जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
एमपी वकिंग जर्नलिस्ट यूनियन के कार्यकारी जिलाध्यक्ष गिर्राज पाण्डे ने जानकारी देते हुए बताया कि एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राधाबल्लभ शारदा ने भिण्ड जिलाध्यक्ष दीपक चौधरी के सुझाव पर संगठन के प्रदेश सचिव डॉ. अनिल भारद्वाज को श्योपुर जिले के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है। डॉ. भारद्वाज ने अपनी नियुक्ति पर प्रदेश अध्यक्ष शारदा का अभार व्यक्त करते हुए श्योपुर जिले में संगठन को मजबूत करने की बात कही है। डॉ. भारद्वाज को श्योपुर जिले प्रभारी बनने पर एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष दीपक चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष गिर्राज पाण्डे, पत्रकार मुकेश मिश्रा, गणेश भारद्वाज, गिरीश जोशी, महेश मिश्रा, आदित्य द्विवेदी, कमलकिशोर शर्मा, सुनील कांकर, अवधेश शर्मा, कृष्णकांत शर्मा, श्यामसुंदर शर्मा, रवि शिवहरे, दिनेश सोनी, इमरान खान, कृष्णा पुरोहित, दिवाकर पाठक, मनीष दुबे आदि ने बधाई दी है।




