No Slide Found In Slider.
अपराध

भिण्ड पुलिस ने अवैध हथियार तस्कर से पकड़ी हथियारों की बड़ी खेप।

भिण्ड पुलिस ने अवैध हथियार तस्कर से पकड़ी हथियारों की बड़ी खेप।

पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनीष खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन पर आगामी चुनाव-2023 को दृष्टिगत रखते हुये अवैध हथियारों एवं गुडा बदमाशों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी को मुखबिर तक विकसित करने के लिये निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी लहार अवनीश बंसल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लहार निरीक्षक बरुण तिवारी को थाना क्षेत्र थाना लहार के अन्तर्गत दिनांक 05.08.2023 को मुखबिर द्वारा सूचना हुथी कि एक हथियार तस्कर ग्राम सुन्दरपुरा मोड के पास एक व्यक्ति एक प्लास्टिक की बोरी मे कट्टे लिये कहीं बेचने की फिराक में खड़ा है। उक्त सूचना के सम्बन्ध में थाना प्रभारी लहार द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा एक पुलिस टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर तत्काल रवाना हुये मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान का सुन्दरपुरा मोड पर जाकर देखा तो बताये गये हुलिये का एक व्यक्ति एक प्लास्टिक की बोरी लिये बड़ा था जो पुलिस टीन को आता देख मागने लगा जिस पर से पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को चारों तरफ से घेराबन्दी कर पकड़ लिया गया तथा प्लास्टिक की बोरी की तलाशी लेने पर लोहे के बने देशी 12 कटुटे 315 बोर तथा 02 जिन्दा राउण्ट 315 बोर के मिले क् सम्बन्ध में थाना लहार मे अपन क 190 / 23 धारा 25 (441) (९) आमा एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।

उक्त सम्बन्ध में आरोपी से पूछताछ की गयी तो आरोपी द्वारा बताया गया कि उक्त कनेक लिये लाया था तथा आरोपी पूर्व में भी थाना मेहगांव के 12 पिस्टल के 25, 27 आएन के अपराध 01/23 में भी फरार चल रहा था आरोपी ग्वालियर चम्बल बल तथा आसपास सीमावर्ती राज्यों में कई अवैध हथियारों को खपा चुका में आरोपी शतिर किस्म का है। आरोपी से पूछताछ जारी है जिसमे और भी खुला होने की सम्भावना है। जप्त मशरूका का विवरण-

315 बोर के 12 देशी कट्टे । 315 बोर की जिदा एक प्लास्टिक की बोरी

कुल- मशरूका कीमती 70 हजार रुपये।

सराहनीय भूमिका:-

उक्त चल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी लहार निरीक्षक पण तिवारी भाना प्रभारी असवार

उ०नि० वैभव तोमर, सायबर सेल उ0नि0 दीपेन्द्र यादव, उ०नि० शिवप्रताप राजावत सौर सिंह

सउनि प्रभाशंकर उपाध्याय, प्रमोद पाराशर, प्रशारण महेश कुमार, प्रशात सतेन्द्र यादव, प्रसारण रामराज

गुर्जरप्रकार राजेन्द्र सिंह, आर आनन्द दीक्षित, आर केन्द्र सिंह राजावत आपल यादव आण शैलेन्द्र राजावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

a

Related Articles

Back to top button