No Slide Found In Slider.
अपराध

एटीएम कटिंग गिरोह का पर्दाफाश, 15 लाख नगदी बरामद कर आरोपियों को किया गिरफ्तार।

एटीएम कटिंग गिरोह का पर्दाफाश, 15 लाख नगदी बरामद कर आरोपियों को किया गिरफ्तार।

सबलगढ में हुई एटीएम को गैस कटर से काटकर हुई सनसनीखेज चोरी का पर्दाफाश।

अंतराज्यीय एटीएम कटिंग गिरोह (राजस्थान-हरियाणा मेवात गैंग) के सरगना सहित सभी आरोपी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किये गये 15 लाख रूपये नगद एवं अन्य सामग्री बरामद।

दिनांक 12-13.12.23 की दरम्यानी रात को कस्वा सबलगढ़ में देवी माता मंदिर के पास एम एस रोड पर लगे एसबीआई एटीएम मशीन काटकर अज्ञात चोर 21 लाख 46 हजार रूपये चोरी कर ले गये थे। उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा गम्भीरता से लेते हुऐ घटना का शीघ्र खुलासा कर आरापियों की गिरफ्तारी एवं प्रकरण में चोरी गये माल मशरूका की बरामदगी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये आदेश के पालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ अरविन्द ठाकुर जी के निर्देशन, एसडीओपी महोदय सबलगढ वी. पी. तिवारी जी के मार्गदर्शन में अलग अलग टीमो का गठन कर लगाया गया।जिसके फलस्वरूप उक्त सनसनी खेज घटना के चार आरोपियों सहित उनके कब्जे चोरी गया मशरूका 15 लाख रूपये, घटना में इस्तेमाल हुई मारूती सुजुकी डिजायर कार, गैस सिलेण्डर (कटर), एटीएम कैश ट्रे, स्प्रे जप्त करने में मुरैना पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई है।
उक्त एटीएम कटिंग की घटना को गंभीरता से लेते हुए विवेचना एवं अज्ञात आरोपियो की पतारसी त्वरित गति से किये जाने हेतु विशेष टीम घटना स्थल पर रवाना की गई जिनके द्वारा मौके पर वैज्ञानिक व तकनीकी साक्ष्यों का संकलन किया गया। पूर्व में हुई घटनाओं का विशलेषण किया गया एटीएम के आस-पास के सभी सीसीटीव्ही कैमरो को खगालकर प्राप्त फुटेज का विश्लेषण कर कड़ी से कडी जोड़ते हुए विशेष पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा लगभग 800 किमी. तक के टोल नाकों एवं अन्य स्थानों के सीसीटीव्ही कैमरों का विशलेषण किया गया सीसीटीव्ही कैमरों तथा अन्य तकनीकी साधनों एवं असूचना तंत्र से प्राप्त इनपुट का सूक्ष्म विशलेषण उपरांत राजस्थान-हरियाणा (मेवात) गैंग के सदस्यों द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिये जाने संबंधी तथ्य प्राप्त हुए दौराने विवेचना सूचना प्राप्त हुई कि सबलगढ़ एटीएम कटिंग के संदेही आज रात मे एक सफेद रंग की बिना नम्बर की सिफ्ट व्हीडीआई कार से श्योपुर से नहर के रास्ते मुरैना होकर दिल्ली तरफ निकलने वाले है। उक्त सूचना पर पिपरधान रोड पर नहर की पुलिया के पास पुलिस की टीमें बनाई जाकर विशेष चैकिंग लगाई गई चकिंग के दौरान बिना नम्बर की एक सिव्पट व्होडीआई कार में संदेहियों का एक साथ पकड़ा गया जिनसे हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उनके द्वारा दिनांक 12-13.12.23 की दरम्यानी रात में सबलगढ़ में एटीएम काटकर रूपये चोरी की घटना घटित करना स्वीकार किया गया जिनके कब्जे से एटीएम चोरी की घटना के 15 लाख रूपये नगद व चोरी के रूपयो से खरीदे गये एक आई फोन कीमती एक लाख रूपये, दूसरा मोब., कीमती चालीस हजार रूपये के जप्त किये गये है तथा अन्य रूपयों के संबंध में खर्च करना एवं लगभग 3 लाख रूपये एटीमए काटने के दौरान जलना बताया गया आरोपियों द्वारा पूछताछ में इस घटना के अलावा जिला शिवपुरी मे एटीएम काटने का प्रयास एवं कोटा राजस्थान से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजाइर कार को चोरी करने की बारदाते करना स्वीकार किया है।

तरीका-ए बारदात आरोपीगण पहले रेकी करते है उसके पश्चात गार्ड रहित एटीएम को चिन्हित कर उसे टारगेट करते है तथा रात्री के समय गिरोह के सभी सदस्य वारदात को अंजाम देते हैं। इस दौरान गिरोह का एक सदस्य एटीएम बूथ के बाहर आने जाने वालों पर निगरानी रखता है तथा एटीएम बूथ के बाहर व अन्दर लगे हुए सीसीटीव्ही कैमरो पर काला रत्रै डालता है ताकि आरोपियों के फोटो कैमरो में रिकॉर्ड न हो सकें ये लोग एटीएम मशीन के रूपये रखे जाने वाले चैम्बर को गैस कटर से काटकर उसमे रखे रूपये को चुराकर ले जाते है आरोपीगण घटना कारित करने के लिए चोरी की गाडी का उपयोग करते है तथा उस पर फर्जी न. प्लेट लगाकर बारदात को अंजाम देते है। सीसीटीव्ही कैमरो में अपनी पहचान छुपाने के लिए टोपी एवं मास्क का उपयोग करते है।

आरोपी पूर्व से ही गंभीर आपराधिक प्रवृत्ति के है जिनपर अलग-अलग राज्यों में एटीएम कटिंग, लूट, चोरी, मारपीट एवं हत्या के मुकदमे दर्ज है। सराहनीय भूमिका :-

थाना सबलगढ़ टीम प्रभारी निरीक्षक रामनरेश यादव, उनि पारथ सिहं परिहार, उनि जे पी शर्मा, उनि बीर सिहं जोनवार, सउनि राजेन्द्र विमल, सउनि पंचम सिहं प्र.आर. 644 पुष्पन्द्र जादौन, आर 118 सतेन्द्र, आर. 749 अनूप राठौर, आर. 253 अरबाज खान, आर. 1123 बृजकिशोर, आर चालक 651 अनिल आर चालक 283 उदयपाल गुर्जर।

विशेष टीम उनि शिवप्रताप राजावत (प्रभारी साइबर सैल), उनि अभिषेक जादौन ( साइबर सैल), उनि अरूण कुशवाह ( थाना प्रभारी देवगढ़), प्र. आर 01 मनोज सिहं यादव, प्र. आर. 456 स्वदेश कुमार, आर. 866 शैलेन्द्र जाट, आर. 551 राहुल राजावत, आर 1058 रामकिशन जादौन, आर. 167 कुलदीप भदौरिया, आर. 1018 प्रशांत डण्डौतिया, आर. 373 राहुल कुन्तल आर. अवधेश सिकरवार, आर. संजय गुर्जर, आर. सुनील यादव व आर भूपेन्द्र राजावत।

a

Related Articles

Back to top button