No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना महिलाओं के लिए उपयोगी व उत्कृष्ट योजना : नंदू

मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र ने ग्राम पंचायत डिड़ी व दबोहा में ई-केवाईसी में किया सहयोग

भिण्ड। ग्राम पंचायत डिड़ी व दबोहा में ई-केवाईसी की जा रही है। सीएम फेलो वेदांत चौधरी के निर्देशानुसार हम सभी ब्लॉकों के मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र ई-केवाईसी में सहयोग कर रहे हैं। प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार एवं परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने हेतु शासन द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 प्रारंभ की गई है। भिण्ड जिले में 23 से 60 महिला हितग्राहियों के समग्र आईडी में ई-केवाईसी किया जाना है। इस हेतु शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे ग्राम पंचायत डिड़ी में तीन सैकड़ा से अधिक महिलाओं की ई-केवाईसी की गईं। यह जानकारी भिण्ड ब्लॉक के मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र आशुतोष शर्मा ने दी।
इसी प्रकार दबोहा पंचायत में दो सैकड़ा से अधिक ई-केवाईसी हो चुकी हैं, साथ ही ग्रामीणजनों को इस योजना के बारे में जागरुक करते हुए बताया कि यह पूर्णता नि:शुल्क है। जो राशन की दुकान, एमपी ऑनलाइन, सीएससी कियोक्स या स्वयं पोर्टल पर कर सकते हैं। दस्तावेजों में समग्र आईडी, आधार कार्ड, समग्र से लिंक मोबाइल नंबर, सहायता के लिए 07552700800 पर कॉल कर सकते हैं। डिड़ी में ई-केवाईसी करने वाले सीएससी नरेन्द्र सिंह यादव, ग्राम सचिव सुधीर कुशवाहा, भानु यादव, मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र आशुतोष शर्मा, दीपक यादव, अमन यादव, आकाश शर्मा, दबोहा सीएससी लक्ष्मीकांत शर्मा, हेमंत जोशी, विशेष सहयोगी में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति डिड़ीखुर्द, सर्वे भवंतु सुखिन: संगठन, शौर्य दल के सदस्य आदि विशेष सहयोग कर रहे हैं।

a

Related Articles

Back to top button