No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गौरई में सिद्धबाबा मन्दिर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड। पर्यावरण के संवर्धन और संरक्षण के लिए भिण्ड जिले के मेहगांव और लहार क्षेत्र के अधिकांश गांवों में पहुंचकर जन जागरण अभियान चला रहे रामराज पुरोहित ने गुरूवार रौन क्षेत्र के प्रसिद्ध सिद्धबाबा मन्दिर गौरई (रौन) पहुंचकर छात्रों के साथ पौधारोपण का किया। जिसमें गौरई के शा. हाईस्कूल के छात्राओं ने विद्यालय की छुट्टी के बाद सिद्धबाबा के मन्दिर पर पहुंचकर पौधे लगाए। कार्यक्रम में छात्रा अनामिका चौहान, प्रियंका, सीता, महिमा, रेणु, रोहिणी, प्राची, रिया चौहान, गोपाल, वीरप्रताप, कन्हैया, अजय चौहान आदि उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर छात्रा अनामिका चौहान ने बताया कि पेड हमें छाया, फल, फूल,औषधियां प्रदान करने के साथ-साथ अनमोल आक्सीजन देते हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिवस पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। पर्यावरण प्रेमी रामराज पुरोहित ने छात्रों को पर्यावरण के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पेड ही जीवन हैं, पेडों के बिना जीवन संभव नहीं, इसलिए हमें अपने घर पर किचन गार्डन तैयार करना चाहिए, जो स्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत लाभकारी है। उन्होंने कहा कि जब भी हम मन्दिर पर आएं तो पौधों में पानी डालना न भूलें। सिद्धबाबा मन्दिर पर उपस्थित सभी भक्तों से पौधों की चिंता करने का आग्रह किया। साथ ही गौरई के समाजसेवी चन्द्रभान चौहान और सन्नी चौहान को पौधों को वृक्ष बनाने का दायित्व दिया गया।

a

Related Articles

Back to top button