नगर पालिका सीएमओ एक्शन मोड में,बकाया वसूली के लिए अमला उतरा मैदान में, बकायादारों में हड़कंप।।
नगर पालिका सीएमओ एक्शन मोड में, बकाया वसूली के लिए अमला मैदान में, बकायेदारों में हड़कंप।

भिंड नगर पालिका सीएमओ एक्शन मोड में,नगर पालिका अमले को उतारा वार्ड में।
भिंड,नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने अपने मकानों के टैक्स को नगर पालिका में अब तक नहीं किया जमा जिसमें भिंड के बिजली विभाग, व्यापार मंडल धर्मशाला पर भी लाखों रुपए का मकान टैक्स बकाया है। जिसकी वसूली के लिए नगर पालिका सीएमओ वीरेंद्र तिवारी ने अपने अमले को भिंड शहर अंचल के वार्डों में वसूली के लिए उतारा है, अब देखना होगा कि मकान टैक्स की वसूली नगरपालिका टीम कहां तक कारगर साबित होती है।भिंड नगर पालिका सीएमओ वीरेंद्र तिवारी से जब इस संबंध में बात की तो उन्होंने कहा कि मकान का टैक्स जमा न करने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी, उनको नोटिस जारी कर दिया गया है, यदि टैक्स जमा नहीं करते हैं तो संबंधित के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




