No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सकारात्मक भाव के साथ करें अध्ययन : कलेक्टर

अंकुर अभियान, हर घर तिरंगा, मेरी माटी मेरा देश और मतदाता जागरुकता पर भी कार्य करें छात्र : जिला पंचायत सीईओ

अभी भी ले सकते हैं छात्र उक्त कोर्स में प्रवेश : जिला समन्वयक
जन अभियान परिषद ने जिले भर में शुरू की बीएसडब्ल्यू और एमएसडब्ल्यू की कक्षाएं

भिण्ड। सभी छात्र सकारात्मक भाव के साथ अध्ययन करें और भिण्ड में विकास को एक नई दिशा दें। अध्ययन से ही प्रगति संभव है, खूब मन लगाकर पढ़ाई और समाज में अपनी पहचान स्थापित करें। यह बात भिण्ड जिलाधीश संजीव श्रीवास्तव मप्र जन अभियान परिषद द्वारा संचालित बीएसडब्ल्यू और एमएसडब्ल्यू की कक्षाओं के शुभारंभ अवसर पर शा. एमजेएस कॉलेज में कही।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि समाज में शिक्षा ही एक ऐसा मंत्र है इसके माध्यम से लक्ष्यों को पाया जा सकता है। यदि हम सकारात्मक भाव से अध्ययन करेंगे तो निश्चित रूप से समाज में प्रतिष्ठा पाएंगे। आप सभी लोग मन लगाकर अध्ययन करें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि आप सभी ने समाजसेवा के क्षेत्र में विशिष्टता प्राप्त करने का जो मार्ग चुना है, वह सराहनीय है। निश्चित तौर पर भिण्ड आने वाले दिनों में समाजसेवा के क्षेत्र में प्रशिक्षित समाजसेवी देगा और उनके माध्यम से विकास की गति और तेज होगी, आने वाले दिनों में आप अपने लक्षण को प्राप्त करें यही कामना है। उन्होंने आह्वान किया कि हर घर तिरंगा अभियान, अंकुर अभियान, मेरी माटी मेरा देश अभियान और मतदाता जागरुकता अभियान में भी आप सब सराहनीय भूमिका निभाकर इन अभियानों को गति दें।
जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने एमएसडब्ल्यू और बीएसडब्ल्यू कोर्स की रूपरेखा, जन अभियान परिषद की समस्त योजनाओं की जानकारी और आगामी कार्य योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संपूर्ण जिले में आज से इस कोर्स का शुभारंभ किया गया है, यह कोर्स समाजसेवा के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अभी भी इस कोर्स में आगामी दो दिनों में प्रवेश लिया जा सकता है। निश्चित समय के बाद यह प्रवेश बंद हो जाएंगे। अत: जो शेष सीट बची हुई हैं उन्हें भरने का आह्वान भी जिला समन्वयक ने किया। उन्होंने रौन में भी एडमिशन में प्रगति लाने तथा व्यवस्थित कक्षाओं के संचालन हेतु मेंटर्स और विकास खण्ड को निर्देशित किया। संपूर्ण जिले के समस्त विकास खण्ड में उक्त कोर्स का संचालन आज से आरंभ हो गया है, यह कोर्स मप्र जन अभियान परिषद के माध्यम से संचालित हो रहा है, चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय उक्त एमएसडब्ल्यू और बीएसडब्ल्यू की डिग्रियां प्रदान करेगा। इस हेतु 40 कक्षाओं का संचालन किया जाएगा, समय-समय पर फील्ड वर्क और असाइनमेंट भी छात्रों के माध्यम से कराए जाएंगे।

a

Related Articles

Back to top button