No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बाबा जनकराम ट्रस्ट ने शहर को दी सार्वजनिक पुस्तकालय की सौगात

ग्वालियर कमिश्नर ने किया पुस्तकालय का लोकार्पण

भिण्ड। बाबा जनकराम ट्रस्ट द्वारा 76 वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं और साहित्य प्रेमियों के लिए सार्वजनिक पुस्तकालय और ई-लाइब्रेरी की नायब सौगात दी है। कमिश्नर ग्वालियर दीपक सिंह ने स्वतंत्रता दिवस की पावन संध्या पर वन खण्डेश्वर रोड भिण्ड स्थित बाबा जनकराम सार्वजनिक पुस्तकालय और ई-लाइब्रेरी का लोकार्पण किया। इस अवसर पर कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव मौजूद रहे।
बाबा जनकराम की पुरानी कोठी को उनके पौत्र आईएएस राजीव शर्मा जो वर्तमान में शहडोल संभाग के आयुक्त हैं ने सार्वजनिक पुस्तकालय और ई- लाइब्रेरी में तब्दील कर शहर के युवाओं और पुस्तक प्रेमियों को समर्पित करते हुए कहा कि उनके बाबा ने स्वतंत्रता संग्राम लड़ा, लेकिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को दी जाने वाली उपाधियां, पेंशन और सरकारी सुविधाएं नहीं ली। उन्होंने जाति की पहचान छोड़ी और अपने अखबार एवं सामाजिक कार्यों के जरिए समाज के सभी वर्गों की सेवा की। मेधावी छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति और सार्वजनिक पुस्तकालय उनके कृति कार्यों का विस्तार है।
ग्वालियर कमिश्नर दीपक सिंह ने कहा कि सोसल मीडिया की लुभावनी दुनिया से किताबों की दुनिया बेहतर है। बाबा जनकराम ट्रस्ट ने इस सार्वजनिक पुस्तकालय के माध्यम से शहर को किताबों की दुनिया सुलभ कराया है। ट्रस्ट के इस स्तुत्य प्रयास की सराहना करते हुए मैं उम्मीद करता हूं कि शहर के नागरिक और जिला प्रशासन इसके संचालन में सहयोग करेंगे। कलेक्टर संजीव श्रीवास्त ने भिण्ड को अत्याधुनिक लाइब्रेरी देने के लिए जनकराम ट्रस्ट को साधुवाद दिया।
कार्यक्रम का संचालन अवधेश शर्मा एवं अतिथियों का आभार ट्रस्ट के अध्यक्ष शिवचरण उपाध्याय ने व्यक्त किया। अतिथियों का माल्यार्पण से स्वागत आनंद सोनी, नरोत्तम सिंह नरवरिया, राधेगोपाल यादव, राजेन्द्र सिंह, राकेश लहरौली आदि ने किया। कार्यक्रम में मनोज जैन, अरुण गुप्ता, श्यामसुंदर सिंह, भूरे यादव, राहुल जैन, भूरे यादव, डॉ. गुलाब सिंह, डॉ. डीके शर्मा, आशीष उपाध्याय, गगन शर्मा, विक्रम उपाध्याय, प्रेम प्रजापति, संतोष प्रजापति, महेन्द्र भाई, चन्द्रशेखर पचौरी और दिनेश भदौरिया आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button