पुलिस ने कालेश्वर शिव मंदिर से हुई चोरी का 24 घंटे में किया खुलासा।

ऊमरी पुलिस ने 24 घंटे में कालेश्वर शिव मंदिर से हुई चोरी का किया खुलासा।
भिंड एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान, एडिशनल एसपी कमलेश कुमार खरपूसे के निर्देशन में एवं डीएसपी हेड क्वार्टर आकांक्षा जैन के मार्गदर्शन में ऊमरी थाना प्रभारी मनोज राजपूत एवं उनकी पुलिस टीम ने कालेश्वर मंदिर उमरी से हुई चोरी का महज 24 घंटे के अंतराल में किया खुलासा।
दिनांक 24/12/2022 को फरियादी राम सिंह पुत्र नेहने सिंह यादव उम्र 65 साल निवासी बस स्टेण्ड ऊमरी जो कि कालेश्वर शिव मंदिर ऊमरी के सेवक है ने रिपोर्ट की कि दिनांक 23-24/12/2022 की दरमियानी रात में अज्ञात चोर मंदिर की दान पेटी से करीब 10-15 हजार रुपये चोरी कर ले गये है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना ऊमरी पर अपराध क्रमांक 334/2022 धारा 380 भा.द.वि. पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो नवयुवक चोरी के पैसों के बटबारे के ऊपर से झगड़ रहे है, उक्त सूचना पर मुखबिर के बताये अनुसार दो नवयुवक मुखबिर के बताये हुलिये के मिले, जिन्हे घेराबंदी कर पुलिस हिरासत में लेकर हाथ में लिये बैग की तलाशी ली गई तो उसमें रुपये रखे मिले जिनसे अपराध सदर के संबंध में पूछताछ की गई जिन्होने अपना जुर्म स्वीकार किया उक्त नवयुवकों के कब्जे से चोरी गया मसरूका 16547 रुपये नगदी एवं घटना में प्रयुक्त फनर, पेचकस जप्त कर गिरफ्तार किया गया बाद जेआर पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनोज राजपूत, उ.नि. पूजा दोहरे, का. सउनि मनोज खाखा, आर. संतोष जाट, आलेश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




