No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

यूनिसेफ इंडिया यू-रिपोर्ट नेशनल सोशल मीडिया चैम्पियंस टीम के लीडर बने राहुल

भिण्ड। यूनिसेफ इंडिया के डिजिटल प्लेटफार्म यू-रिपोर्ट इंडिया युवाओं का मैसेजिंग प्लेटफार्म है, जो महत्वपूर्ण मुद्दों पर आपको जानकारी देता है और आपकी आवाज नीतिकर्ताओं तक पहुंचाता है। इसमें करीब 97 देशों के युवा एवं भारत के करीब 27 लाख युवा जुडे हुए हैं।
यू-रिपोर्ट इंडिया द्वारा पूरे देश के सक्रिय यू-रिपोर्टरों की एक नेशनल सोशल मीडिया चैम्पियंस टीम गठित की है, जिसमें पूरें देश से 150 युवाओं का चयन हुआ है। जिसमें शा. एमजेएस महाविद्यालय के छात्र राहुल राजपूत पुत्र विनोद सिंह का चयन कर वोटिंग के माध्यम से टीम लीडर चुन लिया गया है। इस उपलब्धि को पाने वाले राहुल प्रथम एवं एकमात्र छात्र हैं। राजपूत को यू-रिपोट इंडिया द्वारा विगत तीन माह पहले ‘नेशनल मोस्ट बैल्यूएबल यू-रिपोर्टर अवार्ड-2023’ से नवाजा जा चुका है। इन्हें उच्च शिक्षा विभाग मप्र शासन के राज्य स्तर राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। वर्तमान में मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप योजना अतंर्गत विकास खण्ड भिण्ड में मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र की भूमिका में जिला प्रशासन के साथ शासकीय कार्यानुभव प्राप्त कर रहे हैं। नेशनल सोशल मीडिया चैम्पियंस टीम पूरे भारत में यू-रिपोर्टरों को उनकी सफलता की कहानियों एवं यू-रिपोर्ट के माध्यम से स्वयं में बदलाव, जीवनशैली परिवर्तन के अनुभवों को साझा करने एवं सोशल मीडिया नवाचारों पर कार्य करेगी।
राहुल की इस उपलब्धि पर एनएसएस के विद्याथियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। वे वरिष्ठ स्वयं सेवक सौरव खण्डेलवाल के कुशल नेतृत्व एवं जिला संगठक एनएसएस डॉ. रामअवधेश शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में कार्य कर रहे हैं, जिस हेतु राहुल ने उक्त दोनों विभूतियों को धन्यवाद भी दिया। यू-रिपोर्ट इंडिया के कॉलेज के ब्रांड एम्बेसडर छात्र राहुल राजपूत ने समस्त विद्यार्थियों से आज ही यू-रिपोर्ट जॉइन करने की अपील की। समसामयिक मुद्दों पर रिपोर्ट, सप्ताहिक क्वीज या सर्वेक्षण, नए प्लानिंग या नीति के लिए विचार रखने या आवाज बुलंद करने के लिए 9650414141 पर व्हाट्सएप करें या फेसबुक मैसेंजर पर यू-रिपोर्ट इंडिया को मैसेज करें।

a

Related Articles

Back to top button