राज्य
क्षत्रिय करणी सेना परिवार के भिंड जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर आशीष को दी शुभकामनाएं।

क्षत्रिय करणी सेना परिवार के भिंड जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर आशीष को दी शुभकामनाएं।
क्षत्रिय करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत के कुशल प्रदेश अध्यक्ष इंदल सिंह राणा की अनुशंसा पर आशीष राजावत को भिंड जिला अध्यक्ष बनाया गया है। जिला अध्यक्ष बनने के बाद आशीष राजावत अपने ग्रह गांव के बेरिहाई माता के मंदिर पर पंहुचे जहां माता के दर्शन कर पुजारी से आशीर्वाद लिया, ग्रामीणों ने आशीष राजावत को जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी और फूल मालाओं से स्वागत किया। आशीष राजावत ने कहा कि मुझे संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है उसे बखूबी निभाऊंगा और क्षत्रिय समाज के साथ साथ जररूत मंदों को मदद करूंगा।




