No Slide Found In Slider.
अपराध

29 हजार की नगदी सहित 7 जुआरियों को सिटी कोतवाली पुलिस ने पकड़ा।

29500 रूपये 3 बाइक,5 मोबाइल सहित 7 जुआरियों को सिटी कोतवाली पुलिस ने पकड़ा।

भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान एडिशनल एसपी कमलेश खरपुसे, तथा सीएसपी निशा रेड्डी जी के निर्देशन में कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर कामाख्या हॉस्पिटल के बगल वाली गली आर्य नगर से ताश पत्तों से हार जीत का दाव लगाते 07 जुआरी पकड़े गए ।

जुआ खेलते इनको पकड़ा गया।

1-राहुल शाक्य पुत्र राजेश शाक्य निवासी सुंदरपुरा बीटीआई रोड
2-धर्मेंद्र शाक्य पुत्र राम सिया शाक्य निवासी बंबा का किनारा कबीर नगर
3- रवि श्रीवास पुत्र जगदीश श्रीवास निवासी बीटीआई रोड बंबा का किनारा कबीर नगर।
4-मनोज शाक्य पुत्र भिकारी शाक्य निवासी सुंदरपुरा।
5-राजकुमार उर्फ रामू पुत्र राधामोहन शाक्य निवासी बीटीआई रोड।
6-मनीष सिंह नरवरिया पुत्र जय सिंह नरवरिया निवासी पाताली हनुमान मंदिर के पास आर्य नगर।
7-पंकज पुत्र शोभाराम शोभाराम शाक्य निवासी सुंदरपुरा बीटीआई रोड भिंड।
जुआ में पकड़ा गया मशरूका-05 एंड्राइड मोबाइल।
2-03 मोटर साइकिल
पेंशन प्रो MP30ml 0328,
स्प्लेंडर MP 30 MW 2820,
स्प्लेंडर MP 30 mu 1413
3-29500 रूपये व 52 ताश पत्तों कि गड्डी।जुआरियों कि धरपकड़ में इनकी रही महत्पूर्ण भूमिका।
थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा, उप निरीक्षक अतुल भदौरिया, उप निरीक्षक रवि तोमर,सहायक उप निरी.रघुवीर सिंह,प्रधान आर सुनील कुमार,दिलीप सविता,आर. अभिषेक,दीपक,राहुल राजावत,रवि जादौन,दिलीप शाक्य, सुशील शर्मा।

a

Related Articles

Back to top button