No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

गोदाम से अवैध परिवहन या बिना पीओएस की रशीद के वितरण पर कठोर कार्यवाही होगी – कलेक्टर।

जिले में किसानों की जरुरत के हिसाब से पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है।

किसानों को उनके रकबे के आधार पर उर्वरक प्रदाय किया जा रहा है।

गोदाम से अवैध परिवहन या बिना पीओएस की रशीद के वितरण पर कठोर कार्यवाही होगी।

भिण्ड 06 दिसम्बर 2023/कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार सरकारी नगद विक्रय केंद्रों पर किसानों को उनके रकबे के आधार पर उर्वरक प्रदाय किया जा रहा है वितरण में पारदर्शिता रहे इसके लिए उप संचालक कृषि राम सुजान शर्मा ने डीएमओ को निर्देशित किया है कि सरकारी विक्रय केंद्रों को उर्वरक प्रदाय और वितरण उपरांत पीओएस मशीन की जानकारी प्रदाय करें रात्रि के समय गोदाम से अवैध परिवहन या किसानों को बिना पीओएस की रशीद के वितरण संज्ञान में आता है तब संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी और साथ ही जिले के किसान भाईयों से अपील की है कि सहकारी समितियों से उधार पर उर्वरक का अपनी ज़मीन की लिमिट के आधार पर खाद का उठाव करें और शासकीय योजना का लाभ उठाएं।

जिले में किसानों की जरुरत के हिसाब से पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है किसान भाई शांति पूर्वक खाद का उठाव करें।

a

Related Articles

Back to top button