अपराध
नयागांव पुलिस ने अवैध हथियार सहित आरोपी को किया गिरफ्तार।

नयागांव पुलिस ने अवैध हथियार सहित आरोपी को किया गिरफ्तार।
भिंड पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक एवं उप पुलिस अधीक्षक पूनम थापा के मार्गदर्शन में अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में भ्रमण घटना स्थल ओझा मोड़ से आरोपी के कब्जे से 315 बोर का कट्टा व 315 बोर का जिंदा राउण्ड जप्त किया गया तथा अपराध क्र. 85-23 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नयागांव उनि आलोक सिंह तोमर, का. सउनि मनोज कुमार, का. प्रआर 555 गणेशराम, का. प्रआर 321 केशव, आर 1101 सुशील आर 1302 ब्रजभूषण आर 926 धर्मेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही ।




