धर्म
गणेश उत्सव पर्व को लेकर छात्र छात्राओं के द्धारा बनाई जा रही मिट्टी से गणेश प्रतिमा।

गणेश उत्सव पर छात्र छात्राओं के द्धारा बनाई जा रही मिट्टी की गणेश प्रतिमा।
भिंड जिले के रौन क्षेत्र में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर मेहदा में गणेश उत्सव की तैयारियां की जा रही हैं।सरस्वती शिशु मंदिर मेहदा के छात्र छात्राओं का गणेश उत्सव पर्व के लिए उत्साह एवं गणेश की प्रतिमा बनाने की शानदार कला की चर्चा हर जगह सुनने को मिल रही है। सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के गुरुओं की प्रेरणा से प्रकति के वातावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए गणेश जी की प्रतिमा छात्र-छात्राओं के द्वारा केमिकल रंगो का इस्तेमाल ना करते हुए मिट्टी की बनाई जा रही है। सरस्वती शिशु मंदिर की शिवानी विश्वकर्मा,प्रिया बघेल,रोहिणी बघेल,राधा ओझा, आदि बहनों के द्वारा गणेश जी की बड़ी सुंदर मुर्ति बनाकर तैयार की जा रही है।
जनक्रांति 24 न्यूज के लिए भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




