No Slide Found In Slider.
धर्मब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मौ में मुस्लिम परिवार हनुमान मन्दिर पर करवा रहा श्रीमद् भागवत कथा

भिण्ड। जिले के मौ कस्बे में मुस्लिम परिवार द्वारा हनुमान जी के मन्दिर पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है। इस परिवार द्वारा भागवत कथा के शुभारंभ अवसर पर नगर में कलश यात्रा भी निकाली गई। जिसमें हिन्दू-मुस्लिम समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। इस तरह का आयोजन मौ क्षेत्र में पहली बार हो रहा है। जहां हिन्दू मुस्लिम, दोनों समुदाय श्रीमद् भागवत कथा में एक साथ शामिल हो रहे हों और जिसका मुख्य यजमान मुस्लिम परिवार है। यह श्रीमद् भागवत पुराण की कथा 29 अप्रैल तक चलेगी।
मौ के गांधी मार्केट में रहने वाले आजाद खां, जागा सरकार हनुमान जी के भक्त हैं। वे पिछले 15 साल से जागा सरकार हनुमान मन्दिर पर पूजा अर्चना करते आ रहे हैं। इस परिवार के सदस्य हनुमान मन्दिर में विकास में सहयोगी हैं। लंबे समय से आजाद खां की इच्छा थी कि हनुमान जी के मन्दिर पर श्रीमद् भागतव कथा का आयोजन कराया जाए। इसके तहत आजाद खां द्वारा मन्दिर के सभी श्रृद्धालुओं से मिलकर बैठक की और श्रीमद् भागवत कथा कराए जाने का निर्णय लिया। इसके बाद श्रीमद् भागवत कथा वाचन के लिए वृंदावन धाम के पं. सुनील कुष्ण शास्त्री से संपर्क किया और कथा वाचन के लिए नारियल सुपुर्द किया।

a

Related Articles

Back to top button