No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

उचित मूल्य की दुकान से राशन लेने बालों का हो सकता है राशन बंद, ईकेवाईसी कराना होगा अनिवार्य- जिला प्रशासन।

राशन सुविधा का लाभ हो सकता है बंद यदि ईकेवाईसी नहीं कराई तो।

भिण्ड 31 दिसम्बर 2022/ बीपीएल पर्ची धारक जिन्हें सरकार की योजनाओं में से एक अहम लाभ जो महीने में अनाज का मिलता है वह लेने वालों के लिए जिला प्रशासन भिंड की ओर से सूचना जारी की गई है।म.प्र.शासन द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और सुदृढ़ और पारदर्शी बनाने हेतु म.प्र. खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत समस्त पात्र हितग्राहियों के आधार नम्बर व मोबाइल नम्बर उनके डाटा बेस में दर्ज किये जाना हैं। तथा जिनके आधार नम्बर दर्ज हैं उनकी ईकेवायसी की जानी है। इस हेतु समस्त राशन कार्ड पात्रता पर्ची धारी परिवार के सभी सदस्यों के आधार नम्बर व मोबाइल नम्बर उनके डाटा वेस में दर्ज किये जाने हैं। जो उपभोक्ता अपना ईकेवायसी नहीं करायेंगे उनकी राशन सुविधा का लाभ भविष्य में बन्द हो सकता है।

a

Related Articles

Back to top button