No Slide Found In Slider.
धर्म

सिटी कोतवाली प्रभारी एवं उनकी टीम को भक्तों की भावनाओं एवं आस्था की रक्षा के लिए मिला सम्मान -राहुल भारद्वाज।

सिटी कोतवाली प्रभारी एवं उनकी टीम को भक्तों की भावनाओं एवं आस्था की रक्षा के लिए मिला सम्मान -राहुल भारद्वाज।

मंदिरों से चोरियों का 24 घण्टे के अंदर खुलासा करने वाले सिटी कोतवाली प्रभारी एवं स्टाफ का किया सम्मान।

भिण्ड शहर के दो मंदिर जिसमें सुप्रसिद्ध बड़े हनुमान मंदिर अटेर रोड से भगवान शिव के नाग को चोरी किया गया वही दूसरी ओर बजरिया स्थित मंदिर से छत्तर चोरी किया गया, इन दोनों घटनाओं की वजह से शहर के सनातन धर्माम्बलियों को बेहद कष्ट पहुंचा,उनकी इस पीड़ा का मर्म एसपी मनीष खत्री ने समझा और त्वरित रूप से सिटी कोतवाली प्रभारी सतेंद्र राजपूत के नेतृत्व ने टीम गठित कर मामले को गंभीरता से लेकर 24 घण्टे में हीं आरोपी को गिरफ्तार कर दोनों चोरियों का खुलासा कर 95 हज़ार कीमत का सामान भी जप्त किया।सिटी कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र राजपूत एवं उनकी पुलिस टीम को इस सराहनीय कार्यवाही के लिए समाजसेवी राहुल भारद्वाज एवं उनने साथियों ने सिटी कोतवाली प्रभारी सतेंद्र राजपूत एवं समस्त स्टाफ का सम्मान किया।इस अवसर पर सत्यवीर थापक, प्रमोद पचौरी, अर्पित राजावत, सौरव शर्मा, लालू थापक, धीरज पाराशर, शिवम तोमर, सोनू देवेश आदि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button